पूरी दुनिया में हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है. हर साल इसकी वजह से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
हर साल विश्व कैंसर दिवस की एक थीम चुनी जाती है. साल 2024 की थीम है ‘क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर’. इस थीम की मदद से कैंसर के सभी मरीजों को आसानी से इलाज करवाने का मौका मिल सके, इस बात पर जोर दिया गया है.
#WorldCancerDay #CancerDay #Awareness #ClosetheCareGap #
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट