कानपुर ब्रेकिंग: कानपुर हलीम मुस्लिम एस्सोसीएशन की ज़मीन 99 साल के पट्टे पर दी जाती है जिस के बाद बिल्डर हाजी वसीऔर उसके बेटे की एंट्री होती है
हलीम इंग्लिश स्कूल के कैंपस के पीछे की जगह 4500 वर्ग गर्ज़ होती है जिसपर बिल्डर हाजी वसी और उसके बेटे की निगाहें टेड़ी होती है
हलीम इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल इन लोगो के इरादे को नाकाम कर देती है जिसे आलाधिकारी संज्ञान लेते है
जिसके बाद शुरू होता है खेल बिल्डर आरोपी और उसके बेटे से काम कराने का उठाया जाता ठेका
सवाल वही के ट्रस्ट की जगह को पट्टे पर कैसे दे दी गयी उसके बाद उसपर दबंग बिल्डर काम भी शुरू करा देता है
बिल्डर और उसका बेटा दोनों ही 3 जून की हिंसा के षड्यंत में जेल जाते है जेल से बाहर आने के बाद फिर से वही ट्रस्ट की जगहों पर कब्ज़ा और अवैध बिल्डिंग खड़े करने का कारोबार शुरू करते है।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट