*सुबह 10बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज तीन जिलों के दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, कन्नौज, संतकबीरनगर व गोरखपुर का करेंगे दौरा, दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज जाएंगे सीएम , दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम, पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम, 1.40 बजे संतकबीर नगर के लिये CM होंगे रवाना, सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे सीएम, मगहर महोत्सव के समापन में शामिल होंगे सीएम, 360 करोड़ की परियोजनाओं लोकार्पण, शिलान्यास, दोपहर 3 बजे गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर जाएंगे CM, दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल,उपकरण करेंगे वितरित
➡लखनऊ- विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी सत्र की कार्यवाही, दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि, दिवंगत विधायक एसपी यादव को भी देंगे श्रद्धांजलि, 6 व 7 फरवरी को राज्यपाल अभिभाषण पर होगी चर्चा, 5 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार .
➡लखनऊ- मलिहाबाद में गोली मारकर हत्या का मामला, KGMU के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए तीनों शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे हत्या से जुड़े कई राज़, अपराधियों ने किसको कितनी गोलियां मारी पता चलेगा, सुबह होगा पोस्टमार्टम हाउस में तीनों शवों का पोस्टमार्टम, अपराधियों की धर पकड़ के लिए गठित हुई टीम, अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापे मारी जारी.
➡प्रयागराज- यूपी सरकार के प्रमुख सचिव कानून किए गए तलब, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को किया तलब, हलफनामे की जानकारी देने के लिए किया तलब, सरकारी वकीलों द्वारा तैयार हलफनामे को लेकर तलब किया , वकीलों के कार्यालयों में स्टेनोग्राफर तैयार करते हैं हलफनामा-कोर्ट, स्टेनोग्राफऱ द्वार तैयार हलफनामे से सुनवाई में समस्या- कोर्ट, सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की मांगी जानकारी, 19 फरवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई .
➡कन्नौज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कन्नौज दौरा आज, दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम, पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे.
➡फतेहपुर – आग से जलकर वृद्ध नन्हे यादव की मौत, चारपाई के नीचे आग का तसला रखकर सोए थे , धुआं देख कमरे में पहुंचे परिजनों को हुई जानकारी, मृतक को देखकर परिजनो में मचा हड़कंप, औग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव का मामला.
➡बाराबंकी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बाराबंकी दौरा आज, लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव, फतेहपुर चेयरमैन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, 4.30 बजे मौलवीगंज में विवाह समारोह जाएंगे अखिलेश.
➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया UCC पर ड्राफ्ट, आज कैबिनेट की बैठक में UCC ड्राफ्ट पेश किया जाएगा, ड्राफ्ट कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने सौंपा ड्राफ्ट, समान नागरिक संहिता पर बना ड्राफ्ट CM धामी को सौंपा, विधानसभा में UCC पर बना ड्राफ्ट पटल पर रखा जाएगा.
➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हुए नियुक्त, जस्टिस अरुण भंसाली को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट