यातायात एडीसीपी ने देखी रामादेवी चौराहे की याताया व्यवस्था
बीच सडक पर खडे वाहनो के चालकों को दी चेतावनी,कई वाहनो का किया चालान
कानपुर नगर, यू ंतो पूरे ही कानपुर नगर के यातायात की व्यवस्था बुरी तरह चरमराई है। समय पर कानपुर का व्यक्ति अपने गंतव्य तक नही पहुंच सकता। सुबह विशष रूप से शाम को सडकों पर वाहनों का इतना लोड हो जाता है कि लोग प्रतिदिन घंटों जाम से जूझते नजर आते है। इनमें से भी प्रमुख चौराहों में एक रामादेवी चौराहे का हाल बद से बदतर है। हालत यह तब है जब चौराहे पर ही थाना बना हुआ है लेकिन सेटिंग के चलते जनता की परेशानियों पर ध्यान नही दिया जाता और इस चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक ठेले, ई रिक्शा, बस आदि से बुरी तरह जाम की स्थिति बनी रहती है और थाना पुलिस चुपचाप वसूली में लगी रहती है। शुक्रवार को यातायात एडीसीपी द्वारा रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया गया।
अपने निरीक्षण के दौरान एडीसीपी शिव सिंह ने रामादेवी चौराहे पर खडे वाहनो के प्रति सख्त रूख अपना और वाहन चालकों को चेतवनी देते हुएकहा कि यदि आगे से सडक पर वाहन खडे होने तो उनका चालान किया जायेगा साथ ही कई वाहनों के चालान काटे गये। वहीं अवैध स्टैंड पर उन्होने कहा कि यहां जो भी अवैध स्टैंड चलाये जा रहे है उनपर कडी से कडी कार्यवाई की जायेगी। नगर निगम से बात-चीत हो चुकी है बहुत जल्द अवैध स्टैंड हटवाये जायेगें जिससे रामादेवी चौराहा अवैध स्टैंड से मुक्त होगा। होता यह है कि यहां सवारी भरने के लिए हर सवारी वाहन, टैक्सी, ईरिक्शा, ऑटो, बस आदि की अराजकता चरम पर है। बीच रोड पर वाहन खडा करके सवारी का इंतजार किया जाता है, जिससे दुपहिया वाहन, पैदल चलने वालों को जाम का सामना करना पडता है, जबकि यह काम पुलिस का है कि जरा सा बल प्रयोग कर स्थिति को समान्य किया जा सकता है लेकिन थाना चकेरी चौराहे पर होने के बाद भी यहां पुलिस वसूली में मगन रहती है और चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट