सदन बैठक में महापौर व नगर आयुक्त नही पहुंचे समय पर, पार्षदों ने किया हंगामा
बुधवार को नगर निगम सदन की बैठक एक घटें बाद नही हो सकी शुरू
नगर आयुक्त व महापौर से समय पर न पहुंचने पर पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी, बैठे धरने पर
कानपुर नगर, कानपुर नगर निगम सदन की बैठक बुधवार को होनी थी लेकिन बैठक में समय पर न ही महापौर पहुंची और न ही नगर आयुक्त, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और वहां उपस्थित पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। पार्षदों का कहना था कि बैठक के लिए सदन में समय से न पहुंच कर महापौर तथा नगर आयुक्त ने सदन का अपमान किया है और इस तानाशाही रैवेये को हम पार्षद बर्दाश्त नही करेगे। सभी पार्षद धरने पर बैठकर महापौर और नगर आयुक्त के विरूद्ध नारेबजी करते रहे।
नगर निगम के सदन में बुधवार को सभी पार्षदों सहित नगर निगम, जलकल विभाग तथा जल निगम अधिकारियों को होने वाली बैठक के लिए बुलाया गया था, जिसमें महापौर द्वारा पूर्व सदन की बैठक में दिए गए निर्देश तथा प्रस्तावों पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट से सदन को अवगत कराने की बात कही गयी थी लेकिन बुधवार को बैठक के समय से एक घंटा व्यतीत होने के बाद भी जब न तो समय से महापौर प्रमिला पाण्डेय और न ही नगर आयुक्त पहुंचे तो पार्षदों के सब्र का बांध टूट गया और पार्षदों ने हंगामा करते हुए धरने पर बैठे और नारेबाजी करने लगे। इस हंगामेंकेबीच कांग्रेस पार्षद उप नेता सदन हाजी सुहैल अहमद ने इसे अपना अपमान बताया तथा कहा कि यह शर्म की बात है और अब वह प्रमिला भवन की बैठकमें शामिल नही होगे। पूरे प्रकरण पर भाजपा पार्षद विकास जायसवाल ने कहा किलोसभा सदन की कार्यवाही चल रही है, इसलिएनगर निगम की कार्यवाही नही हो सकती है यही नियम है इसलिए सदन स्थगित किया गया है। नगर निगम सचिव के अनुसार अध्यक्ष की अनुकति के उपरानत ही नये प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट