कोहना थाने के चौकी प्रभारी रानी घाट व आरक्षी के द्वारा वासु सोनकर के साथ मिलकर शिक्षक से वसूली प्रकरण
*-
*दरोगा व अंडर ट्रांसफर सिपाही के संग मिलकर वसूली करने के आरोपों से सम्बन्धित प्रकरण में प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर उ0नि0 कपिल यादव (चौकी प्रभारी रानी घाट) व कांस्टेबल राहुल वर्मा को निलंबित कर जाँच प्रचलित होने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री प्रमोद कुमार द्वारा दी गई बाइट।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट