*कानपुर ब्रेकिंग*
*प्राइवेट बसो के मालिक राजस्व विभाग को चूना लगाने का कर रहे काम*
*बस का नम्बर, UP 90 T 8181*
*न ही परमीशन न ही परमिट बस चोरी छिपे बसों को खड़ा कर सवारियां भरने के साथ साथ टैक्स चोरी लगेज पार्शल को भी एक जिले से दूसरे जिले में पहुंचाने का काम भी करते हैं*
*दो नंबर कमाई करने के लिए पार्शल में चाहे नशीला पदार्थ हो और चाहे ज्वलनशील पदार्थ जो सरकार द्वारा पूरी तरह से सभी गाड़ियों में रोक लगी है उसके बावजूद गाड़ियों में सवारियों के साथ रखा जाता है*
*ऐसे में बसों में बैठी हुई सवारियों को सफर के दौरान खतरा मंडराता रहता है की कही ज्वलनशील पदार्थ के कारण कोई दुर्घटना न हो जाए*
*प्राइवेट बसों के मालिक पूरी तरह से आरटीओ,ट्रैफिक पुलिस और रोडवेज की आंखों में धूल झोंक कर एक जिले से कई जिलों तक बसों को दौड़ाने का काम करते हैं और लाखों का राजस्व विभाग को चूना लगाने का भी काम कर रहे हैं*
*बड़ी बात यह है कि इन प्राइवेट बसों के मालिकों को तथाकथित पत्रकारों ने दे रखा है संरक्षण*
*पूरा मामला सीओडी पुल रेलवे कालोनी के पास का*
ब्यूरो कानपुर।
असरफ जमाल की रिपोर्ट