दर्जनो पशुओं को ले जाते ट्रक को जेब्रा पुलिस ने रोका
ट्रक में जबरन क्रूरता के साथ भरे गये थे पशु, चालक मौके से फारा
पुलिस ने ट्रक व पशुओं को लिया अपने कब्जे में, पनकी के नेशनल ओवर ब्रिज का मामला
मौके से सफारी गाडी में मौजूद चार लोगों को पूंछतांछ के लिए पुलिस लाई थाने
कई दिनों से शहर में सक्रीय है पशु तस्कर, आये दिन पकनी क्षेत्र से गुजरते है पशुओं से भरे ट्रक
कानपुर नगर, एक बार फिर दर्जनों पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को जेब्रा पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस को देखते ही जहां ट्रक चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं पुलिस द्वार वैकल्पि चालक की व्यवस्था कर पशुओं से भरा ट्रक थाने ले जाया गया। वहीं मौेके पर ही शंका होने पर मौजूद सफारी गाडी में बैठे चार लोगों को भी पुलिस पूंछतांछ के लिये थाने लाई। यह पहला वाक्या नही है जब पशु(भैंस) से भरे ट्रक को पकडा गया हो। वर्तमान में कानपुर का पनकी क्षेत्र के भौती नेशनल हाइवे पर पशु तस्करों की गतिविधा बढती जा रही है।
कानपुर के थाना पनकी के भौती नेशनल हाइवे पर भैंसो से लदा ट्रक जा रहा था, जिसे जेब्रा पुलिस द्वारा रोका गया तो पाया गया कि उसमें दर्जनों भैसों को क्रूरता के साथ ढूंसा गया है। अवसर पाकर मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने एक चालक की व्यवस्था कर भैसों से भरे ट्रक को जहां थाने भिजवाया तो वहीं मौके पर मौजूद एक सफारी कार को रोका और उसमें बैठे चार लोगों को भी पूंछतांछ के लिए पुलिस थाने ले आई। इस सम्बन्ध में पनकी पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन संख्य यूपी 21 एनसीएन 0670 में कुल 16 भैसें ले जाई जा रहीं थी, जिन्हे क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। वाहन को वैकल्पिक चालक से चलवाकर चौकी इंडस्ट्रियल एरिया लाया गया है। प्रकरण में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तो वहीं अवैध कटान के लिए गौवंश परिवहन की बात को असत्य बताया गया। स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन हाइवे से पशुओ से भरे ट्रक निकलते है और जो यह ट्रक पकडा गया है वह एक बंद ट्राला है। वैसे अधिकांश पशुओं को ऊपर से ख्ुाले ट्रक में ले जाया जाता है लेकिन बंद ट्राला में गौवंश ले जाना अवैघ कटान की ओर इंगित करता है।