कानपुर ब्रेकिंग
चमनगंज के शातिर अपराधी वासु सोनकर ने कोहना थाने के दरोगा और अंडर ट्रांसफर सिपाही के साथ मिलकर टीचर से वसूले एक लाख रुपिया।
मोतीझील से 23 जनवरी को शाम पांच लाजपत भवन के सामने से 5 बजे स्विफ्ट कार से आए रानी घाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव और ट्रांसफर हुआ चर्चित सिपाही राहुल वर्मा उठा ले गए थे टीचर को।
कोहना थाना में रखकर आधा किलो चरस की बरामदगी दिखाने के नाम पर मांगे थे दो लाख रुपिया।
टीचर के भाई से एक लाख में हुई निर्दोष टीचर को छोड़ने की डील।
इज्जत बचाने के नाम पर एक लाख रुपिया देकर छूटी टीचर की जान।
पीड़ित टीचर पर कई मुकदमे होने की झूठी धमकी देकर मुखबिर वासु सोनकर के साथ मिलकर दरोगा सिपाही ने वसूली रंगदारी।
कई महीने पहले डीसीपी सेंट्रल ने सिकायतों के चलते सिपाही राहुल वर्मा का किया था बेकनगंज तबादल। लेकिन आज तक राहुल वर्मा तैनात है थाना कोहना में ।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट