*कानपुर ब्रेकिंग*
*एक व्यापारी को दूसरे व्यापारी से है जान माल का खतरा योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार मुझे बचा लिया जाए नही तो कभी भी जा सकती है हमारी जान*
*सुजात गंज निवासी मोहम्मद नायाब के साथ पड़ोसी दुकानदार चांद फ्रीजर उर्फ सहाबुद्दीन आए दिन मारपीट करता है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार अपनी दबंगई और रसूख के चलते चांद फ्रीजर उर्फ सहाबुद्दीन ने मोहम्मद नायाब की दुकान में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ की थी*
*किसी प्रकार अपनी जान बचा कर जब पीड़ित नायाब थाना रेलबाजार गया तो उसकी वहा भी कोई सुनवाई नहीं हुई*
*करीब एक साल से लगातार पड़ोसी दुकानदार दबंग चांद फ्रीजर उर्फ सहाबुद्दीन पीड़ित मोहम्मद नायाब को जान से मारने की धमकी दे रहा है*
*पीड़ित नायाब के साथ साथ पूरा परिवार भी डरा सहमा हुआ है जिसके कारण पीड़ित नायाब अपनी दुकान भी सप्ताह में एक दो दिन ही आता है और पूरा दिन डरा हुआ रहता हैं*
*पीड़ित नायाब को अब नही है क्षेत्रीय पुलिस पर भरोसा पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार*
*पूरा मामला रेल बाजार थानांतर्गत सुजात गंज का*