कानपुर ब्रेकिंग
*◆ कानपुर का कोचिंग मंडी क्षेत्र बना उड़ता पंजाब, सूखे नशे का कारोबार चरम पर*
*◆ थाना काकादेव क्षेत्र के अंबेडकर वाली गली में बेखौफ़ चल रही गांजा बिक्री, इलाकाई पुलिस को भनक नहीं या जानकर किया जाता है अनदेखा?*
*◆ कई बार कार्रवाही और शिकायतों के बाद भी नहीं रुक सका काकादेव में नशे का काला कारोबार, आखिर क्यों नहीं दिखता ऐसे कारोबारियों पर पुलिस का खौफ़? कहीं मिली भगत तो नहीं*
*◆ गीता नगर क्रासिंग के पास अंबेडकर वाली गली में जितेंद्र कुमार उर्फ लंगड़ा नामक गांजा तस्कर की टीम बेधड़क बेंचती है खटिया में बैठकर गांजा, सूत्र*
*◆ पढ़ने लिखने के लिए अपना घर छोड़कर दूर दराज से आने वाले युवाओं को नशे की जद में झोंकते काकादेव थाना क्षेत्र के गांजा विक्रेता, सूत्रों की माने तो अंबेडकर वाली गली के अलावा इस क्षेत्र में इस तरह के कारोबार के और भी प्वाइंट, जहां होती है नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री*
*◆ सारी डिटेल वक्त के साथ, किस तरह होता है थाना काकादेव क्षेत्र में नशे का कारोबार!*