टेनरी में बिगडी मजदूर की तबियत, डाक्टरों ने घोषित किया मृत
टेनरी के बाहर मजदूर के परिजनों का शव रखकर हंगामा
कानपुर नगर, जाजमऊ क्षेत्र की एक टेनरी में काम करने वाले एक अधेड व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गयी। जब उसकी तबियत ज्यादा बिगडी तो उसे उसके साथी रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं टेनरी कर्मी की आर्ट अटैक के मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजमऊ क्षेत्र के गज्जू पुरवा इलाके में स्थित एक टेनरी में एक अधेड उम्र के काम करने वाले मजदूर की टेनरी में ही अचानक तबियत खराब हो गयी। ज्यादा तबियत बिगडने के कारण टेनरी में काम करने वाली अन्य लोगों द्वारा अधेड को रामादेवी स्थित काशीराम हास्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन वहां अस्पताल के डाक्टरों ने अधेड को मृत घोषित कर दिया। अधेड की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में अधेड के परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों द्वारा टेनरी के बाहर शव को रखकर मुआवजे की मांग की जाने लगी। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया तथा कार्यवाही की बात कही।
टेनरी में बिगडी मजदूर की तबियत, डाक्टरों ने घोषित किया मृत
Leave a comment
Leave a comment