लखनऊ – प्राइवेट नौकरी और व्यवसाय से नहीं पूरे हो रहे थे महंगे शौक, बन गए लुटेरे।
महंगे शौक को पूरा करने के लिए bi बने लुटेरे, वारदातों को अंजाम देना किया था शुरू।
महिला को घायल कर लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार।
बाइक सवार लुटेरों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद।
महिला से लूट के बाद बदमाशों ने खाली प्लाट में था दफनाया।
डायग्नो स्कैन के पास शिकार की तलाश करते समय हुए गिरफ्तार।
प्रीति श्रीवास्तव नामक महिला से हुई थी 18 जनवरी को लूट की वारदात।
शिवम सिंह और जितेंद्र पाल ने जेल में रहकर लूट करने के लिए बनाया था गिरोह।
उत्तरी जोन की सर्विलांस और गाजीपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता।
गाजीपुर थाना में 18 जनवरी को दर्ज हुआ था पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ मुकदमा ।
सह संपादक
संजीव सक्सेना की रिपोर्ट