कानपुर। बजरिया के कंघी मोहाल मोहल्ले में हुए धमाके में फोरेंसिक टीम को बारूद में पोटेशियम नाइट्रेट मिला है।
मंगलवार को हुए धमाके में मकान के तीसरे मंजिल की छत और दीवारें ध्वस्त हो गई थीं।
धमाका इतना जोरदार था कि दो किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि 40 किलो से ज्यादा केमिकल था। फोरेंसिक टीम ने मौके से मलबे के अंश इकट्ठे किए थे,
जिसमें भारी मात्रा में पोटेशियम नाइट्रेट मिला है। इसका उपयोग देसी बम बनाने,
पटाखा बनाने और माचिस की तीली और कांच बनाने समेत कई जगह किया जाता है।
*डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट मिलने के बाद अवैध रूप से विस्फोटक जमा करने के लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।*
अभी घायलों से बात नहीं की जा सकी है। पुलिस घायलों के बारे में भी जांच कर रही है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट