_*उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर और सर्दी का सितम जारी है*_
_आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है। जिससे यातायात प्रभावित हो प्रभावित हुआ है._
_बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में शीत दिवस जैसे हालात हैं जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है._
_मौसम विभाग के अनुसार आज और आने वाले दो दिनों तक भी मौसम शुष्क रहेगा. अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश के अधिकतर भाग में शीत दिवस जैसे हालात हैं._
*मौसम विभाग ने नोएडा, लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है…*
◆ *चार दिन बंद रहेंगे बैंक*÷
_गणतंत्र दिवस से लेकर हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लगातार चार दिन अवकाश रहेगा,_
_*25 को हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा,*_
*26 को गणतंत्र दिवस,*
*27 को चौथा शनिवार और*
*28 को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे!*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट