छात्र-छात्राओं का भ्रमण दल सीएसए में आया वापस, कुलपति ने दी बधाई
कानपुर नगर, चन्द्रशेखर आजादकृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय के कुलपति डा0 आनंद कुमार एवं डा0 सीएल मौर्या, अधिष्ठाता कृषि संकाय के निर्देशन में 125 छात्रों का चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम झांसी एवं ग्वालियर के कृषि अनुसंधान संस्थानों में सम्पन्न कराया गया, जिनकी वापसी पर कुलपति डा0 आनंदकुमार सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
बताया गया कि इस भ्रमण के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय विश्वविधालय झांसी, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांससी एवं केन्द्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्ािान झांसी में कृषि में हो रहे अनुसंधानों एवं कृषकों की आमदनी दुगनी करने के साथ कम पानी में फसलों को कैसे उगाया जाये, वनो के क्षेत्रों को बढाने हेतु मृदा के अनुसार किन किन पौधों का रोपण किया जाये, पथरीली, भूमि में कौन-कौन से पेड उगाये जा सकते है, आदिके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। शैक्षिक भ्रमण दल का नेतृत्व कर रहे डा0 सुनील कुमार पांडे ने बताया कि ग्वालियर के कृषि विश्वविधालय के अतंर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केन्द्रएवं कृषि महाविधालय के विभागों को भी देखा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्विधालय, ग्वालियरमें भी भ्रमण किया तथा वहां हो रही नई कृषि तकनीकों एवं अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं ने प्राप्त की। भ्रमण कार्यक्रम के प्रभारी डा0 एसएन सनील पाण्डेय, मौसम वैज्ञानिक द्वारा सम्पन्न हुआ साथ में गेस्ट फैक्लटी डा0 संजना पाठक एवं डा0 बलबीर सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
संवाददाता ह
हरिओम की रिपोर्ट