बाबू पुरवा में दो समुदायों के बीच हुई मार-पीट
दो दिन पहले दोनो समुदायों के बीच झंडा लगाने को लेकर हुआ था विवाद
हंगामें की सूचना पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर
कानपुर नगर, एक बार फिर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो समुदाय आमने सामने आ गये। पहले बात गाली-गलौज के साथ शुरू हुई जो बाद में मारपीट में परिवर्तित हो गयी। दो दिन पहले झंडा लगाने को लेकर भी दोनो समुदाय के लोगों के बीच वाद-विवाद हुआ था, जो शांत हो गया था और उसी बात को लेकर दो समुदाय के लोग फिर आमने सामने आ गये।
थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के बगाही बाकरगंज क्षेत्र में एक बार फिर माहौल खराब होते-होते उस समय बचा जब क्षेत्र में ही रहने वाले दो समुदाय एक-दूसरे के आमने सामने आ गये। बात गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंची। हंगामें की सूचना से प्रशासन को हाथ-पांव फूल गये और तत्काल डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में किया। हलांकि क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों द्वारा बताया गया कि दो दिन पूर्व ही झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई थी लेकिन मामला शांत हो गया था। एक बार फिर बुधवार को दोनो पक्षों के लोग एकत्र होने लगे और ममला बढता देख लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। पुलिस द्वारा बताया गया कि दो पक्षों में तनाव की सूचना के बाद मौके पर फोर्स लगा दी गयी है। स्थित सामान्य हो गयी है लेकिन एहतियात के तौर पर अभी पुलिस तैनात रहेगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट