भगवा झंडा हाथ में लेकर स्टंट करना युवक को पडा भारी
सोशल मीडिया में वीडियों हुआ वायरल, एक्शन में आई पुलिस
वीडियों में स्कॉर्पियों के बोनट पर खडे होकर भगवा लहराता दिख रहा युवक
प्रकरण पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाई
फोटो नं0- 004
कानपुर नगर, अति से अधिक उत्साह कभी-कभी भारी पड जाता है और एसा ही एक मामला सोशल मीडिया में जमकर चित्र सहित वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्मी स्टाईल से एक युवक भगवा धोती पहने, हाथो में भगवा लिए चलती स्कॉर्पियों के बोनट पर खडे होकर स्टंट करते दिखाया गया। फिर क्या है सोशलमीडिया पर वीडिया वायरल होने के साथ ही पुलिस भी एक्शन में आ गयी और मोटर वाहन अधिनियम के अतंर्गत आवश्यक कार्यवाई की गयी।
बता दें कि गंगा बैराज सहित शहर के कई स्थानों पर युवाओं द्वारा मोटर बाईक और कारों पर स्टंट करने के मामले समय समय पर सामने आते रहे है। इसी प्रकार एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें चलती स्कॉर्पियों कार में एक युवक भगवा धोती पहन हाथों में भगवा झंडा लेकर स्टंट करता दिखाई दिया। विडिया वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आई और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी लेकिन चालान कितने का काटा गया या वाहन को सीज किया गया, इसकी कोई जानकारी नही हो पाई। जिस प्रकार से अजय देवगन दो बाईकों के बीच एक फिल्म में स्टंट किया था ठीक उसी प्रकार यहां युवक ने किया लेकिन यहां बाईक के स्थान पर स्कॉर्पियों कार थी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट