मंदिर की स्थिति होती जा रही जर्जर, मंदिर ट्रस्टी मंदिर पर नही दे रहें ध्यान
सैकडों पुराने मंदिर जमीन से होने वाली आय का एक प्रतिशत पर मंदिर रख-रखाव में नही कर रहे ट्रस्टी खर्च
कानपुर नगर, एक ओर जहां अपने हजारों सालों के गौरव में लिए किया गय संघष और उसके परिणाम स्वरूप भगवान राम का आयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण किया गया तो आज भी कुछ लोग ऐसे है जिनकी आस्था मंदिर के प्रति नही बल्कि मंदिर अथवा मंदिर जमीन से आने वाली आय पर कब्जा जमाने की है। बात यहीं तक हो तो भी ठीक, लेकिन लालच इतना कि जीर्ण अवस्था में जा रहे मंदिर पर मंदिर ट्रस्ट चलाने वाले एक रूपया खर्च नही कर रहे है। एक ऐसा ही मामला कल्याणपुर क्षेत्र से सामने आया है।
बता दें कि कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के अतंर्गत ग्राम परगही बांगर में एक पुराना मंदिर बना हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर सैकडो ंवर्ष पुराना है जो रामजी का मंदिर है। बताया जाता है कि इस प्राचीन मंदिर से जुडी कुछ बीघा जमीन भी है। मंदिर का ट्रस्ट भी बना हुआ है जिसे कुछ लोग चला रहे है लेकिन मंदिर जमीन से होने वाली आये यह ट्रस्ट के लोग पूरी तरह डकार जाते है, जबकि मंदिर पुराना होने के कारण जीर्ण अवस्था में होता जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के लोग जमीन की आय का एक भी पैसा मंदिर व्यवस्था व रख-रखाव पर नही कर रहे है। मंदिर की खराब होती अवस्था को देखकर ग्रामीणोंमें रोष बढता जा रहाहै। ग्रमीणों की माने तो मंदिर जमीन पर ही मछली पालन व खेती-बडी का भी कार्य किया जा रहा है लेकिन मंदिर ट्रस्ट के लोग इसकी पूरी आय उठाते है मंदिर नवीनीकरण के लिए एक भी पैसा खर्च नही करते है। रामजी के इस मंदिर पर बीती 22 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा भण्डारा भी कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बन्ध में जल्द ही प्रशासन से शिकायत की जायेगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट