ट्रेन की चपेट आये वृद्ध का वीडियों हुआ वायरल, सिहर उठे वीडियों देखने वाले
सचंेडी थाना क्षेत्र में घटित हुआ दर्दनाक हादसा, जल्दबाजी ने ली बुजुर्ग की जान
कानपुर नगर, जल्दबाजी और लापरवाही ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। हुआ कुछ यूं कि एक बुजुर्ग अपनी ही धुन में रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था, तभी तेज रफतार ट्रेन की वह चपेट में आ गया और कुछ देर घिसटता चला गया। जब बुजुर्ग ट्रेन से अलग हुआ तब तक उसकी मौत हो गयी थी। बुजुर्ग के साथ हुई इस दुर्घटना का वीडियों बडी तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो गया और जिसने भी यह खौफनाक वीडियों देख वह सिहर उठा।
जानकारी के अनुसार मामला थाना संचेडी क्षेत्र का है जहां यह हादसा घटित हुआ। बताया जाता है कि सचेंडी थाना क्षेत्र के संचेडी गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग धनीराम कुश्वाहरा रविवार की शाम अपनी साइकिल से घर वापस आ रहे थे और रास्ते में पडने वाले पनकी पडाव क्रॉसिंग पर वह पहुंचे थे। का्रॅसिंग बंद होने के कारण धनीराम लापरवाही बरतते हुए जल्दबाजी के चक्कर में अपनी साइकिल सहित क्रासिंग पार कर रहे थे तभी तेज गति से आती हुई ट्रेन की चपेट में आ गये और ट्रेन के साथ खिंचते चले गये। कुछ दूरी पर जब वह ट्रेन से छटककर अलग गिरे तब तक उनके प्राण पखेरू उड चुके थे। मृतक धनीराम के पुत्र बबलू ने बताया कि वह मृतक के बडे पुत्र है और पिरवार में उनकी मां शिव देवी तथा 9 भाई बहन है। वह राजमिस्त्री का काम करते थे और रविवार को अपनी साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि हादसे का शिकार हो गये। मौके पर पहुंची जीआरपी गोविंद नगर द्वारा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट