ह्रदय रोग संस्थान में अब आरएक्स के स्थान पर लिखा जायेगा राम
पहले भी ह्रदय रोगियों के लिए 7 रूपये मात्र में बनाई गई थी राम किट
लोगों को होगा सनातनी होने का एहसास, राम नाम के साथ बना है उनका धनुष
संस्थान के प्रोफेसर ने बताया यह है नियम के विरूद्ध, जल्द इसपर करेंगे चर्चा
फोटो न0- 005
कानपुर नगर, कानपुर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग संस्थान में मरीजों के बनने वाले पर्चो पर अभी तक आरएक्स लिखा दिखाई देता था, लेकिन अब आगे से आपको ऐसा नही दिखेगा। आरएक्स के स्थान पर आपको राम लिखा देखने को मिलेगा वह भी धनुष-बाण के साथ। यह अनोखी पहल कार्डियोलॉजी में शुरू की गयी है। अभी तक लिखे आरएक्स का मतलब इजिप्ट के गॉड होरेस से है, जिसका आशय है कि दवा खाये और ईश्वर आपको स्वस्थ करे। फिलहाल इस अनोखी पहल को काफी सराहा गया है।
कानपुर ह्रदयरोग संस्थान के पर्चो पर अब आरएक्स के स्थान पर राम लिखा दिखाई देखा। इस अनोखी पहल के सम्बन्ध में संस्थान में एसोसिएट प्रो0 नीरज कुमार ने बताया कि अभी तक मरीजों के पर्चो पर आरएक्स लिखा जाता था, जो पश्चिमी देशा की देन था लेकिन अब पर्चे पर राम लिखा जायेगा वह भी धनुष बाण के साथ। यह अपने आप में अनोखी पहल है, जिससे लोगों को सनातनी होने का अहसास होगा। इससे पहले भी संस्थान में ह्रदय रोगियों के लिए 7 रूपये में राम किट बनाई गयी थी, जिसमें अचानक होने वाले ह्रदयघात के लक्षण दिखने पर रामकिट की दवाईयों का उपयोग कर प्राथमिक इलाज लिया जा सकता है और इससे मरीजों पर छाया जान का संकट समाप्त हो सकता है। उन्होने बताया कि राम किट में हार्ट अटैक के समय महत्वपूर्ण तीन आवश्यक दवांओं को रखा गया, जिसकी कीमत मात्र 7 रूपये रखी गयी है। वहीं कॉर्डियोलॉजी के प्रो0 राकेश वर्मा ने इस मामले पर कहा कि संस्थान द्वारा इस सम्बन्ध में कोई भी निर्देश जारी नही किया गया है और न ही इसके लिए कोई अनुमति उच्चाधिकारियों से ली गयी है। डा0 नीरज कुमार स्वयं ही अपने मतानुसार ऐसा कर रहे है जो नियम के विरूद्ध है और इस सम्बन्ध में उनसे जल्द ही बात की जायेगी।
संवाददाता
हरीओम की रिपोर्ट