सडक दुर्घटना में रियल स्टेट कारोबारी के इकलौते पुत्र की मौत
मंगलवार की सुबह चौकेपुर थानाक्षेत्र बिठूर तिराहा के पास डिवाइडर से टकराई कार
कार में दबने से कारोबारी के पुत्र की हुई मौत, पोस्टामार्टम के लिए भेजा गया शव
परिवार में मचा कोहराम, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने दी परिजनों को सांत्वना।
कानपुर नगर, मंगलवार की सुबह एक ह्रदयविदाक घटना में एक कारोबारी के इकलौते पुत्र की सडक हादसे में मृत्यु हो गयी। कारोबारी के पुत्र की मौत कार में दबने के कारण हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधारकार्ड से पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। इकलौते पुत्र की मृत्यु की सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे परिजन शव देखकर बिलख कर रोने लगे। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिठूर के विधायक भी पोस्मार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
जानकारी के अनुसार थाना स्वरूप नगर क्षेत्र के साईधाम अपार्टमेंट में रहने वले तथा रियल स्टेट ग्रीन हिल्स के कारोबारी सर्वेश सिंह परिवार सहित रहते है। बताया जाता है कि परिवार में उनका 25 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह था तथा एक पुत्री गुडिया जिसकी शादी हो चुकी थी। परिजनों की माने तो मंगलवार की सुबह उनका पुत्र अंकित प्रापॅटी के काम से ही शिवराजपुर की ओर जा रहा था, लेकिन उन्हे क्या पता था कि वह अपनी मौत की तरफ जा रहा है। अंकित की कार चौबेपुर थानाक्षेत्र बिठूर तिराहे के पास डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में कार में दबने के कारण मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले आधारकार्ड से पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। इकलौते पुत्र की दुघर्टना की खबर मिलते ही परिवार में हडकंप मचगया और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये जहां अपने पुत्र का शव देखकर बिलख उठे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पोस्टमार्टम पहंुचे और उन्होने दुखी परिजनों को सांत्वना दी। इसी बीचमृतक की मां रेखा की पोस्टमार्टम हाउस में अचानक तबियत बिगड गयी, जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट