*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*राहुल बोले- PM मणिपुर नहीं आए, ये शर्मनाक; अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज जीता भारत; मालदीव बोला- भारत 15 मार्च तक अपने सैनिक निकाले*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन ‘पीएम जन मन योजना’ के अंतर्गत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। इस पैसे से देश के सुदूर इलाकों में रह रहे आदिवासियों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे। पीएम आवास योजना के लिए चयनित लोगों के आवास के निर्माण के लिए जारी की जाने वाली यह पहली किस्त है
*2* मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया; पोंगल समारोह में अपनी शॉल बच्ची को उपहार में दी
*3* मालदीव बोला- भारत 15 मार्च तक सैनिक निकाले, इंडियन हाई कमिश्नर से मीटिंग के बाद राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा- यही मुइज्जू सरकार की नीति
*4* कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी, राहुल बोले- PM मणिपुर के आंसू पोछने नहीं आए, कहा- ये शर्म की बात
*5* देश में अब तक 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, सिर्फ MP-UP और महाराष्ट्र में एक तिहाई कार्ड बने; 6.2 करोड़ का अस्पताल में इलाज हुआ
*6* परिवार, जाति और पंथ से ऊपर उठकर केवल देश के बारे में सोचते हैं हमारे सैनिक, Armed Forces Veterans Day पर बोले राजनाथ सिंह
*7* क्या राहुल गांधी मणिपुर का माहौल बिगाड़ने आए हैं’, सीएम बीरेन सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उठाए सवाल मणिपुर से शुरू की गई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
*8* कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिर्फ छलावा’, अनुराग ठाकुर बोले- अविश्वास के कारण ही बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी
*9* शिव सेना में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, बोले- PM मोदी और शिंदे के नेतृत्व में हम अधिक सुरक्षित
*10* मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना
*11* अल्पेश से शुरू हुआ सिलसिला देवड़ा तक पहुंचा, युवा चेहरों में अब सचिन पायलट ही कांग्रेस के पास
*12* शायर मुनव्वर राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; मां पर लिखी शायरियों से मिली थी खास पहचान
*13* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
*14* अयोध्या में 45 एकड़ में बना तीर्थ क्षेत्र पुरम, 12 हजार लोग रुक सकेंगे, 24 घंटे गर्म पानी-बिजली, 10 बेड का हॉस्पिटल भी
*15* भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली; यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत लिया मैच
*16* सेहतनामा- मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ खाने की परंपरा, हेल्दी फैट, B विटामिन्स का सबसे समृद्ध स्रोत, तिल कहलाता है सुपरफूड
सबंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट