दरोगा व सेल प्रभारी इंस्पेक्टर के बीच हुआ जमकर विवाद, पुलिसकर्मियों ने किया बीच-बचाव
कानपुर नगर, मनाव संसाधन प्रकोष्ठ(एचआर सेल) में तैनात दरोगा को डीपी मुख्यालय से सम्बन्ध कर दिया गया, जिसके उपरान्त मानव संसाधन प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर द्वारा सम्बद्ध किए गए दरोगा की तत्काल प्रभाव से रवानगी के निर्देश जारी किए गए। इस बात से नाराज दरोगा की शनिवार देर रात प्रभारी इंस्पेक्टर से नोक-झोंक हो गयी। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर पुलिस के आला अधिकारी को इस बाबत जानकारी दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव संसाधन प्रकोष्ठ( एचआर सेल) में कई वर्षो से कार्यरत दरोगाशिव स्वरूप तिवारी को बीते शुक्रवार को डीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था और उन्हे स्थानान्तरण के लिए मानव संसाधन प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने दरोगा शिव स्वरूप तिवारी को तत्काल प्रभाव से रवानगी के निर्देश भी जारी कर दिए गए थे। बताया जाता है कि स्वयं को डीपी मुख्यालय से सम्बद्ध होने से दरोगा शिव स्वरूप नाराज थे, उसपर तत्काल प्रभाव से रवानगी के निर्देश पर वह इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह से रूष्ट हो गये। परिणाम स्वरूप शनिवार देर रात दरागा शिव स्परूप तिवारी और प्रकोष्ठ प्रभारी शैलेंद्र सिंह में आपसी विवाद हो गया। मौके पर उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार बीच-बचाव किया और मामले की जानकारी आला अधिकारियें को दी। बताया जाता है कि प्रकोष्ठ प्रभारी खाना खा रहे थे और उनसे शिव स्वरूप पूर्वी जोन से सम्बद्ध सम्बन्धी जानकारी लेने पहुंचे थे, जिसपर प्रकोष्ठ प्रभारी ने खाना खाने की बात कहते हुए फान पर स्वयं ही जानकारी लेने की बात कही गयी, जिसे लेकर दोनोें के बीच टकराव की स्थिति बनी और विवाद हो गया। हालांकि अभी तक दोनो पक्षो द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नही की गयी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट