कानपुर
मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत के प्रयास से क्षेत्रीय जनता एक्सप्रेस वे का उठाएंगे लाभ
सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिख था पत्र
पत्र के बाद अब विकास कार्य को लेकर मिली मंजूरी
बिल्हौर विधानसभा के सदैव तात्पर्य रहते मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत
सांसद की पहल से अब ग्रामीणों तक पहुंच रहा विकास कार्य
सांसद अशोक कुमार रावत ने बिल्हौर विधानसभा की जनता को दिया तोहफा
119 किलोमीटर लंबाई लखनऊ इटावा मार्ग अब जोड़ेगा हजारों गांवो को
ककवन मद्दुपुल रोड फत्तेपुर अंबारीहार से पूरा नाधिया मार्ग कुरौली अनपेही सलेमपुर डुडवा जमौली मार्ग का चौड़ीकरण होगा
कानपुर अरमापुर से नहर पटरी जनखात मंडी विषधन रोड एक्सप्रेस वे तक लोवर कैनाल नहर पटरी पर 4 लेन की मिली स्वीकृत
अब कानपुर से विषधन ककवन तक फर्राटा भरेंगे जल्द ही बड़े वाहन
मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था पत्र मिली मंजूरी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट