रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करेंगे PM मोदी, शेयर किया खास वीडियो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि चूंकि अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं, ऐसे में वह आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अयोध्या के कार्यक्रम में शामिल होने को अपना सौभाग्य कहा है.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि ईश्वर ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा है कि फिलहाल उनके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है.
दरअसल शास्त्रों में देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया बहुत विस्तार से बताई गई है. जिसके मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से उनका पालन करना होता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी ये पहल उसी दिशा में है. एक प्रधानमंत्री के तौर पर किसी भी नेता की बहुत व्यस्तता होती है. बावजूद इसके पीएम मोदी ने राम मंदिर के लिए अनुष्ठान करने की बात कही है.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट