मजिस्ट्रेट’ का स्टीकर और हूटर लगाकर गाड़ी में घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो फूट गया भंडा*
एक सप्ताह में फर्जीवाड़ा के दो मामले उजागर होने से कानपुर पुलिस चौकन्ना हो गई है. पुलिस ने अब सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही है. युवक मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी के साथ गिरफ्तार हुआ है.
कानपुर देहात में फर्जी अधिकारियों का गैंग सक्रिय है. एक सप्ताह के भीतर दो फर्जी अधिकारियों का भंडाफोड़ हुआ है. दो मामले सामने आने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. बुधवार को एक बार फिर मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो गाड़ी के साथ युवक पकड़ा गया है. शिवली थाना पुलिस ने बाघपुर के पास मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी को संदिग्ध लगने पर रोक लिया. बोलेरो पर हूटर और लाल नीली बत्ती भी लगा हुआ था. वाहन चालक से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में स्टीकर और हूटर लगाने का खास कारण युवक नहीं बता पाया.
एक सप्ताह के अंदर फर्जीवाड़े का दो मामला सामने
युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पूछताछ में उसने पहले एक आईएएस अधिकारी का ड्राइवर बताया. कुछ देर बाद उसने बयान बदल लिया. दूसरे बयान में उसने गाड़ी बेसिक शिक्षा अधिकारी की बताई. तफ्तीश में गाड़ी बेसिक शिक्षा अधिकारी की नहीं निकली. भेद खुलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान राम जी यादव के रूप में हुई है. राम जी यादव शिवली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
*हूटर के साथ मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी पुलिस ने पकड़ी
*
तफ्तीश पूरी होने के बाद पुलिस ने बताया कि युवक झूठ बोल रहा है. निजी फायदे के लिए युवक गाड़ी में मजिस्ट्रेट का स्टीकर और हूटर लगाकर घूम रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही है. गौरतलब है कि एक हफ्ता पहले नेशनल हाईवे पर एक फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूम रहे युवक को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था. एक सप्ताह के अंदर फर्जीवाड़े का दो मामला उजागर होने पर पुलिस चौकन्ना हो गई है.
*संवाददाता
सुमित सिंह की रिपोर्ट*