उर्सला तथा डफरिन अस्पताल के रैन बसेरे का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
मरीजों केसाथ आने वाले तीमारदारों के लिए सभी व्यवस्थाओं के साथ रैन बसेरा संचालित करने के दिए निर्देश
कानपुर नगर, कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा मंगलवार को शहर के उफरिन तथा उर्सला अस्पताल के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को परखा गया तथा मरीजों के साथ आये तीमारदारों के लिए रैन बसेरे में सभी व्यवस्था सहित रैन बसेरा संचालित करने के साथ अन्य आवश्यक निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश देते हुएकहा गया कि दोनो अस्पतालों के रैन बसेरे में आने वाले तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशान न होने पाये साथ ही रैन बसेरे के लिए उेडिकेटेड सुपरवाइजर एवं सुरक्षागार्ड की ड्यूटी लगाई जाये। यहां के शौचालय की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा अस्पताल के रैन बसेरे के पास गंदगी होने पर सम्बन्धित कार्यदायी सफाई कम्पनी के पेमेंट में कटौती करने के निर्देश दते हुए कहा कि रैन बसेरे के बाहर साइन बोर्ड लगाये जाये व केयर टेकर का नाम व उसका मोबाइल नम्बर भी लिखा जाये ताकि किसी प्रकार की शिकायत का तत्काल निस्तारण हो सके। इसके साथ ही वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे के साथ ही अस्पताल में अतिरिक्त स्थानों पर आलाव जलावावये जाये वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कांशीराम अस्पताल में रैन बसेरा के सभी व्यवस्थाओं को ठीक करायें निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक रंजन, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट तृतीय व अधीक्षक डफरिन वा उर्सला उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट