साइकिल द्वारा उत्तर भारत की यात्रा पर तिब्बत की स्वतंत्रता हेतु निकले जामयांग तेंजिन का BTSS ने किया स्वागत
photo no. 0063
कानपुर नगर , गाजियाबाद- तिब्बत की स्वतंत्रता को लेकर साइकिल द्वारा बंगलौर,नागपुर,झांसी,कानपुर होते हुए गाजियाबाद पहुँचे जामयांग तेंजिन का भारत तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर BTSS के राष्ट्रीय महामंत्री (युवा) तेजस चतुर्वेदी जी ने तिब्बती भाइयों के साथ मिलकर उनसे भेंट करी यात्रा के सन्दर्भ को जाना। तेजस जी ने कहा कि जिस प्रकार तेंजिन जी इतने सर्द मौसम में तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए भारत भृमण पर निकले है एवं भारत की जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहे है उनके इस कार्य में हर स्थान पर BTSS के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको पूर्ण सहयोग मिलेगा। तेजस जी ने संघ द्वारा जो प्रस्ताव पारित हुए है उन सभी पच्चीस प्रस्तावों पर सभी तिब्बतियों के मध्य चर्चा करी एवं संघ के उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी को सभी के सहयोग से शीघ्र अतिशीघ्र प्राप्त करने के लिए सबको संगठित कर संघ का महासंकल्प ‘हे भोलेनाथ, अपने मूल स्थान कैलाश मानसरोवर को एवं तिब्बत को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइये.. मुक्त कराइये.. मुक्त कराइये..’ यह संकल्प सभी को कराया साथ साथ सभी को इसे अपने दैनिक जीवन की आराधना में भी शामिल करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री (युवा) तेजस चतुर्वेदी जी,तिब्बत मार्केट के प्रधान त्सेरिंग चोरटेन जी,पेमा त्सेरिंग, लहाडोंन, तेंजिन सोनम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट