सपा विधायक द्वारा 24 घंटे का शुरू हुआ सत्याग्रह
कानपुर नगर, सपा पार्टी के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा नगर की कई समस्याओं तथा अव्यवस्थाओं को लकर फूलबाग गांधी प्रतिमा पर 24 घटे के लिए सत्याग्रह की शुरूआत की गयी। सत्याग्रह के धरने में बताया गया कि इसका उददेश्य कानपुर की मुख्य समस्याओं को उठानाहै साथ ही सत्याग्रह की समाप्ति पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जायेगा।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 5 वर्ष से धनकुटटी का अस्पताल नही बन पा हा है। नए भवन के लिएबजट विधायक निधि से देने को तैयार होने के बाद भी नगर निगम द्वारा उसकी एनओसी नही दी जा रही है। उसी प्रकार वार्ड 76 हरबंस मोहाल की बाल्मीकि धर्मशाला की भी एनओसी नही दी गयी है, जिससे विधायक निधि सेकराये जाने वाला निर्माण बाधित पडा है। कहा धार्मिक आयोजन के लिए वृहद महोत्सव पंडाल, नगर निगम इंटर कालेज, हीरामन पुरवा में विज्ञान कक्षा शुरू करना, झकरकटीएवं फीलखाना पानी की टंकीकोगंगा बैराज से जोने जाने तथा टंकी को तोडकर पुनः नयी टंकी बनाये जाने का काम नही किया गया। कहा नानाराव पार्क से गणेश उधान तक पैदल पार पुल बनाया गया तो अनावश्यक है जो अध्किारियो ने अपने बंदर बांट के लिए बनाया वहीं नगर में बस स्टेंड जिनका कोई उपयोग नही है, गणे उधान में चिल्ड्रन पार्क बना देना,स्मार्ट सिटी जो माल रोड में बनाइ गयी, इसमें कोई र्स्मा फीचर न होने के बावजूद बडा बजट बनाकर धन का बंदर बांट करना,तरण ताल सीजन मंे चालू नही होने के साथ ठेला पटरी दुकानदारों के साथ अन्याय, स्वास्थ सेवाओं की बदहाली आदी की समस्या सत्याग्रह का मुख्य विषय है। वहीं कानून व्यवस्था के बिगडे हालात पर भी विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा कहा गया कि सडकों पर पुलिस को देखकर भी ीाय मुक्त वातावरण के बजाये पुलिस से ही भय होता है, इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली को नए सिरे से दुरूस्त करने की आवश्यकता महसूस होती है। सत्याग्रह में सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, मो0 हसन रूमी, सुरेश गुप्ता, नीरज सिंह, रामगोपाल पुरी, वरूण यादव, अम्बर त्रिवेदी, रामकुमार निषाद, मोईन खान, सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, चंकी गुप्ता,विककी जायसवाल, सुरभित जायसवाल, दुर्गेश चक, अंकित सचान, शाकिर अली उस्मानी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट