भव्यता के साथ निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
कानपुर नगर, श्री रामलला के भव्य आयोजन की तैयारियों के अतंर्गत एक भव्य और विशाल अक्षत शोभा यात्रा का आयोजन राघव बालाजी दरबार मंदिर, सेक्टर बी, आवास विकास चन्द्रगुप्त पार्क से निकाली गयी।
अक्षत शोभा यात्रा आवास विकास चन्द्रगुप्त पार्क से प्रारम्भ होकर एस जे हिंदी मीडियम स्कूल, हाईवे होते हुए समाधि चौराहे पहुंची जहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके उरान्त शोभा यात्रा द्ववेदी नगर त्रीयमबकेश्वर धाम, शिवकृपा लान, सरदार पटेल इंटर कालेज, ताौधकपुर गांव, लालपुर चौराहा, मैट्रो यार्ड से होते हुएबी सेक्टर गायत्री पीठ, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कृष्ण विहार से बालाजी मंदिर पर पूर्ण हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा की गयी। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सरस्वती शिक्षण संस्थान के निदेशक तेज नारायण पाण्डे ने कहा कि यह सौभाग्य और गर्व का समय है। राम मन्दिर के लिए लोगों ने अपने प्राणो की आहूति दी है और आज हमारे रामलला का भव्य और विशाल मंदिर बन रहा है। अक्षत शोभा यात्रा में अनिल गुप्ता, सुरेशचन्द्र, मानवेन्द्र सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग शमिल रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट