एसएनसेन कॉलेज में दो स्मार्ट क्लासेजन का मेयर द्वारा किया गया उद्घाटन
एनसीसी के कैडेट्स ने अतिथियों को दी सैनिक सलामी
कानपुर नगर, एसएन सेन बीवी पीजी कॉलेज में दो स्मार्ट क्लासेज का भव्य उद्घाटन कानपुर मेयर प्रमिला पाण्डे, लोकसभा सांसद एवं कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, उच्च क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी प्रो0 रिपुदमन सिंह व उधोगपति बलराम नरूला द्वारा किया गया। इस दौरान एनसीसी के कैडैट्स ने अतिथियों को सैनिक सलामी दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के माल्यापर्ण के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रो0 सुमन ने कहा कि यह दोनो स्मार्ट क्लास सत्यदेव पचौरी ने सांसद निधि बनकर तैयार है। कहा स्मार्ट क्लास में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा। मेयर प्रमिला पांडे ने सबको बधाई दी तथा कहा कि समार्ट क्लास छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिएएक सशक्त माध्यम होगा। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा स्मार्ट क्लास बनने से छात्राओं का न सिर्फ सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि उनकी अपने विषय में गहरी रूचि एवं समझ भी विकसित होगी साथ ही आज के आभासी दुनिया से पठन-पाठन को जोडने में मदद मिलेगी। प्राचार्या प्रो0 सुमन ने कहा कि र्स्मा क्लास आर्ट्स ब्लॉक तथा दूसरा सांइस ब्लॉक में बनाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में गार्गी यादव, प्रो0 निशि प्रकाश, प्रो0 अलका टंडन, प्रो0 मीनाक्षी व्यास, प्रो0 प्रीति पांडे, डा0 रचना निगम आदि उपस्थित रहीं।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट