माध्यमिक विधालयों के 30 शिक्षकों को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का दिया गया प्रशिक्षण।
कानपुर नगर, ओकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर में द्वितीय सडक सुरक्षा परिवहन पखवाडा के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विधालयों के 30 शिक्षकों को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रशिक्ष का कार्यक्रम आयोेजित किया गया।
कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त डा0 विजय कुमार ने यातायात के विविध नियमों की जानकारी देते हुएकहा कि सडक सुरक्षासमाज का एकअहम विषय है, जिसमें सबकों मिल-जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसी पखवाडे में इसी प्रकार की कार्यशालाओं के माध्मय से व्यापक पैमाने पर प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आर0टी0ओ राजेश सिंह ने कहा जब से इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए तक से सडक दुधर्टनाओं में 30 से 31 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं एआरटीओं प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत ने कहा कि सडक दुघर्टनाओं में 25 से 45 आयु वर्ग के लोगों की अधिकता हाती है, जिसका कारण अधिक रफ्तार और हेलमेट न पहनना है। मनुष्य जीवन दुर्लभ है, इसकी सुरक्षा करे। ऑकारेश्वर ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स के संरक्षक डा0 अंगद सिंह ने जीवन को अत्यंत उपयोगी बताया तथा कहा यातायात नियमों का अनुपालन कर अपने वाली समस्याओं से आसानी से बचाव किया जा सकता है। वहीं डा0 पूजा अवस्थी ने प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर डा0 किरन प्रजापति, नोड अधिकारी नीलिमा सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट