युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनो व ग्रामवासियों ने सडक जाम कर किया हंगामा।
चौबेपुर से लापता युवक का कन्नौज में मिला था शव, परिजनों ने अपहरण कर हत्या का लगाया आरोपी
मौके पर पहुंच एसीपी बिल्हौर के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सडक से हटाया जाम
कानपुर नगर, युवक का अपहरण और उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनो तथा ग्रामवासियों ने पोस्टमार्टम के बाद सडक पर शव रखकर मार्ग अवरोधित करते हुए हंगामा किया तथा जांच की मांग की। हंगामे और सडक जाम की सूचना पर पुलिस तथा एसीपी बिल्हौर के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये और किसी प्रकार आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद परिजन शव को अंत्येष्ठि के लिए लेकर चले गये। इस दौरान लगभग दो घंटे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा और वाहनो की कतार लग गयी।
बतातें चले कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंपतपुर गांव का रहने वाला एक युवक मंगलवार की शाम से लापता हो गया था। उसका शव गुरूवार को कन्नौज के जलालाबाद व सफीपुर जप्ती के बीच एसबी डिग्री कालेज के सामने रेल मार्ग पर पडा मिला था, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को चम्पतपुर गांव के सामने बेला मार्ग पर रखकर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जांच की मांग करने लगे। सडक जाम की सूचना पर स्थानीय थानापुलिस के साथ एसीपी बिल्हौर अजय कुमार द्विवेदी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। एसीपी ने परिजनों से युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की बात की गयी। एसीपी के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ और वह लोग शव के अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर चले गये। इस दौरान लगभग दो घटें के लिए यातायात बाधित रहा और वाहनो की कतार लग गयी, काफी देर बाद यातायात सामान्य हो सका।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट