अलाव जलाने तथा गरीबों को कम्बल दिए जाने की मांग
कानपुर नगर, आदर्श लाकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, पूर्व मेयर प्रत्याशी शबाना उस्मानी द्वारा उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कडाके की ठंड व बर्फीली हवाओं से गरीब मजदूर तथा जनता के राहत पहुंचाने के सम्बन्ध में कम्बल दिए जाने के साथ अलाव जलवाने की मांग की है।
एक बैठक में शाकिर अली उस्मानी से प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नगर में मजदूर और गरीब जनता जो सडकों पर रात काट रही है, उनके लिए न रैन बसेरो में आसरा है और न किसी घर में, ऐसे लोग जो फुटपाथो और चबूतरों पर रात काट रहे है उन्हे सर्दी से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह अलाव का प्रबन्ध कराये जाये। कहा इस कडाके की ठंड में अभी कही भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नही की गयी है। साथ ही उन्होने कहा बेसहारा और बेघर लोगों को प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण भी किया जाये। कहा प्रदेश सरकार हर वर्ष अलाव जलाने एवं गरीबों को कम्बल दिये जाने के मद में सैकडों करोड रूपया खर्च करती है लेकिन गरीबांे और बेसहारो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। यह सहायता राशि अधिकारियों एवंज न प्रतिनिधियों के जेबों में चला जाता है। कहा कानपुर के प्रमुख चौराहो जैसे दादा नगर, पनकी, विजय नगर, हैलट चौरहा, कल्यानपुर, रावतपुर चौराह, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, घण्टाघर, मूलगंज, बिरहानारोड, जाजमऊ आदि स्थानों पर बडी संख्या में लोग सडकों पर जीवन बसर कर रहे है। ऐसे लोगों कोे तत्काल कम्बल की व्यवस्था के साथ ही इन स्थानों पर अलाव जलवाने के प्रबन्ध किये जाये। वहीं उस्मानी द्वारा नगर के सम्पन्न लोगों से भी अपील की गयी कि वह अपने घरों व प्रतिष्ठानों के आस-पास बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आये और अलाव जलवाये ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जा सके।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट