Kanpur Weather News: बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंडक, दोपहर में 18 तो शाम को 14 डिग्री पर आया पारा,
: डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार, मरुस्थलीय क्षेत्रों से आ रही हवाएं रास्ते में पर्वतीय क्षेत्रों से टकराने के बाद यहां पहुंच रही हैं। इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ठंडक पड़ रही है।
कानपुर में कोहरे और बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड ने तेजी पकड़ ली है। शुक्रवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 18.6 रहा जो शाम पांच बजे तीन डिग्री लुढ़ककर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 9.6 डिग्री रहा।
सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इसी तरह की ठंड रहने की संभावना है। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार दो जनवरी से मौसम में बदलाव आ सकता है। इस बीच बादल रहेंगे, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि मरुस्थलीय क्षेत्रों से आ रही हवाएं रास्ते में पर्वतीय क्षेत्रों से टकराने के बाद यहां पहुंच रही हैं। इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ठंडक पड़ रही है। इसमें और भी इजाफा हो सकता है। रात में आसमान खुला होने की वजह से शीत भी बड़ी मात्रा में पड़ रही है।
3.2 किमी प्रति घंटा रही हवा की रफ्तार
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पाला भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में रात के समय ठंडक काफी हो सकती है। इस बीच दिन में हवा की रफ्तार 3.2 किमी प्रति घंटा रही। जबकि हवा में नमी दिन में 90 और रात के समय 71 प्रतिशत दर्ज हुई।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*