तीन बैंकों से एक करोड़ 80 लाख की धोखाधड़ी करने वाले शातिर शोभित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पांच वर्ष से फरार चल रहा था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी।
कल्याणपुर आवास विकास निवासी शोभित श्रीवास्तव ने अपने भाई संजय श्रीवास्तव अपनी पत्नी और भाई के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों से सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक औऱ उन्नाव की बैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ 80 लाख का ठगी की है। मामले में सीबीआई जांच कर रही थी। वर्ष 2018 में थाने में संजय श्रीवास्तव उसकी पत्नी और शोभित श्रीवास्तव समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जो बेल पर बाहर है। वहीं शोभित श्रीवास्तव की पत्नी वंदिता श्रीवास्तव हाईकोर्ट से बेल पर है।
संजय श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी के नौ मुकदमे दर्ज हैं वहीं शोभित श्रीवास्तव के खिलाफ पांच मुकदमे हैं। धोखाधड़ी के खेल का मास्टरमाइंड संजय श्रीवास्तव है। संजय श्रीवास्तव ने अपने घर के सभी सदस्यों के नाम पर लोन ले रखा है। जरूरतमंद को लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की है। यानी किसी जरूरतमंद को अगर तीस लाख रुपये की आवश्यकता है तो आरोपी संजय श्रीवास्तव बैंक मैनेजर की मिली भगत से जरूरतमंद को 30 लाख रुपये तो दे देता था लेकिन लोन 60 लाख रुपये का करवाता था और 30 लाख बैंक मैनेजर और संजय श्रीवास्तव वापस में उसका बंटवारा करते थे। संजय श्रीवास्तव को सीबीआई ने कई बार लखनऊ बुलाकर मामले में पूछताछ भी की है
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*