कानपुर में सीएसजेएमयू के द्वारा निष्कासित छात्र को लेकर बुधवार को विवि. के गेट पर समाजवादी पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान छात्रों और सपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए निष्कासन को रद्द किए जाने की मांग की।
सीएसजेएमयू के द्वारा निष्कासित छात्र को लेकर बुधवार को विवि. के गेट पर समाजवादी पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान छात्रों और सपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए निष्कासन को रद्द किए जाने की मांग की। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ कल्याणपुर और डीन ऑफ द स्टूडेंट नीरज कुमार को ज्ञापन देकर धरने को समाप्त किया। निष्कासित छात्र आशीष यादव ने बताया की अगर एक सप्ताह के अंदर निष्कासन नहीं खत्म किया जाएगा तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
ये है पूरा मामला :
चैलेंज मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन करने वाले बीएएमएस छात्र – छात्राओं की विवि ने मांग मान तो ली, लेकिन इस लड़ाई में मुख्य भूमिका निभा रहे छात्र आशीष यादव को निष्कासित कर दिया गया है। जिसके विवि प्रशासन ने कठोर कार्रवाई करते हुए विवि से एमए – हिन्दी की पढ़ाई कर रहे आशीष यादव को तत्काल प्रभाव से संबंधित पाठ्यक्रम से निष्कासित कर दिया है। साथ ही, निष्कासन के – बाद किसी भी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पाठ्यक्रम की शुल्क वापसी नहीं होगी और विवि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*