*शाम बड़ी खबरें*
*1* ‘आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा’, वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
*2* ‘हम सागरतल से भी ढूंढ निकालेंगे’, समुद्री जहाज पर हुए ड्रोन अटैक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक
*3* ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस INS इंफाल नौसेना में शामिल हुआ, वॉरशिप में 8 बराक मिसाइल भी तैनात, हिंद महासागर में भारत की ताकत बढ़ी
*4* भारत-रूस के रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे, मॉस्को पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बड़ा बयान
*5* देश में कोरोना वायरस के नए मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है और हर रोज भारी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं
*6* शरद पवार बोले- 1978 में बगावत नहीं की थी, अजित ने कहा था- मैंने जो 60 की उम्र में किया, आपने 38 में किया था
*7* ‘हिंदू एक धोखा है…’, अखिलेश यादव की चेतावनी के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी, स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा बता डाला
*8* राम मंदिर: आंदोलन के बड़े चेहरे विनय कटियार को अब तक न्योता नहीं, उमा भारती 18 जनवरी को पहुंचेंगी अयोध्या
*9* भारत अफ्रीका पहला टेस्ट: सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पारी लड़खड़ाई, शुरुआती 67 गेंद में गंवा दिए तीन विकेट,पहली पारी में भारत के 50 रन पूरे, रोहित-यशस्वी और शुभमन आउट; कोहली क्रीज पर
*10* 15 राज्यों में 30 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट, UP-MP समेत 6 राज्यों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंची; दक्षिण भारत में बारिश की आशंका
*11* शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट