आठ मंजिला भवन का प्रस्ताव भेजा जायेगा शासन को
कानपुर नगर, शासन को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से ट्रामा सेंटर के लिएआठ मंजिला भवन का प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजा जायेगा, जो स्वास्थ्य की विभिन्न जटिलताओं को समझने तथा उसके निदान के लिए उर्पयुक्त संसाधनो से लैस होगा।
बतादें कि राज्य सरकार के द्वारा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर की स्थापना के लिए कुछ समय पहले, मेडिकल प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था। ट्रामा सेंटर में होने वाले भवन निर्माण में दो हैलीपैड के साथ साथ भवन को गणेश शंकर विधार्थी सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट से जोडने की भी तैयारी की जा रही हैं। बताया जाता है कि ट्रामा सेंटर के लिए आठ मंजिला भवन का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही उसे शासन को भेज दिया जायेगा। जल्द निर्माण होने ट्रामा सेंटर में कुल मिलकार 400 बेड होगे, जिसमें 50 बेडका आपदा प्रबंधन वार्ड भी होगा साथ ही साथ 150 बेड का अत्याधुनिक इंटेंसिव केयर यूनिट भी होगा, जिसमें मल्टीपैरा मॉनीटर, वेंटिलेटर से लेकर स्वास्थ्य सम्बन्धि सभी जीवन रक्षक उपकरण लगाये जायेगो। बताया गया कि जीटी रोड की तरफ चिन्हित 9500 वर्ग मीटर भूमि पर ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जायेगा।
संवाददाता
हरिओमकी रिपोर्ट