नए वर्ष में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार का बडा तोहफा
कानपुर नगर, नए वर्ष में सरकार द्वारा जनता के लिए बडा तोहफा दिया जा रहा है, जिसमें आम लोगों को श्रीअन्न योजना के अतंर्गत निःशुल्क बाजरा दिया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को बाजरा नए वर्ष के जनवरी माह से राशन की दुकानों से बाजरा निःशुल्क प्राप्त होने लगेगा। इस प्रावधान के लिए जहां कोटेदारों को चालान भेज दिए गए है तो वहीं श्रीअन्न उपहार के रूप में जिले के 28लाख 46 हजार 970 लोगो को बाजरा मिलने लगेगा।
बतादें की सरकार द्वारा लगातार श्रीअन्न को बढावा देने का प्रयास कर रही है और इसी के अतंर्गत अब नए वर्ष में राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से निःशुल्क बाजरा दिया जायेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व में मोटे अनाज के उपयोग के लिए विशेष बल दिया गया था और तभी से मोटे अनाज के लाभों के प्रति जनता में जागरूता लाने का काम किया जा रहा है। इसी के चलते वर्ष 2023 को श्रीअन्न वर्ष के रूप में मनाया गया है और अब श्रीअन्न निःशुल्क देने की तैयारी है। राशन कार्ड धारको को अभी तक प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाता है, अब इसी में बाजरा भी जुड जायेगा। इसके लिए कोटेदारों को चालान भेज दिया गया है, जिसमें बाजरा का भी उल्लेख किया गया है। यह भी उल्लेख किया गया है कि किस काटेदार को कितना बाजरा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बाजार में वर्तमान में बाजरा का भाव जो भी है वह तब नही बढ सकेगा जब राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को फ्री बाजरा दिया जाने लगेगा। कुछ कोटेदारों का कहना है कि नए वर्ष के प्रथम जनवरी माह में राशन दुकानों पर मिलने वो गेंहू और चावल के साथ ही अब बाजरा भी कार्डधारको को दिया जायेगा, जिसके आदेश उन्हे मिल चुके है और सब गोदाम से सामान उठाना है। बतातें चले की बाजरा के साथ ही मोटे अनाजों में ज्वार, मक्का, रागी, चना आदि आते है, जिसमें मक्का और बाजरा ज्यादा बिकता है और लगभग सभी किराना स्टोर में यह आसानी से मिल जाता है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट