*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* खराब मौसम के कारण बंगाल की रैली में नहीं उतर पाया पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर, कोलकाता लौटना पड़ा,पीएम मोदी ने फोन से रैली को किया संबोधित, बंगाल के लोगों से मांगी माफी
*2* बंगाल में मोदी बोले-यहां कमीशनखोरी वाली सरकार, कई प्रोजेक्ट अटके, TMC मेरा विरोध हजार बार करे, लेकिन राज्य का विकास क्यों रोक रही
*3* बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा’, नादिया रैली को कोलकाता से पीएम मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित
*4* कोहरे और कम दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर तहेरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर पाया और उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। उन्होंने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली संबोधन किया
*5* बजट-2026 इस बार क्या रविवार को पेश होगा, 1 फरवरी को रविदास जयंती की भी छुट्टी, वित्तमंत्री सीतारमण का लगातार 8वां बजट होगा
*6* गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा रद्द, खराब मौसम के चलते टला; SSB ट्रेनिंग सेंटर के स्थापना दिवस में होना था शामिल
*7* वैश्विक शक्ति संतुलन में बड़ा बदलाव आया, अब कोई मर्जी नहीं थोप सकता’ विदेश मंत्री जयशंकर का बयान
*8* जस्टिस स्वामीनाथन केस: महाभियोग की कोशिश पर 36 पूर्व जज भड़के, बोले- लोकतंत्र और न्यायपालिका खतरे में
*9* दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर से मारपीट, पायलट सस्पेंड, यात्री का दावा- मामला खत्म करने का दबाव बनाया, खून से सना चेहरा देख बेटी सदमे में
*10* मशहूर मलयालम एक्टर-डायरेक्टर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन
*11* सीएम नीतीश कुमार की सास का निधन, IGIMS में ली अंतिम सांस; बेटे के साथ बांस घाट पहुंचे मुख्यमंत्री
*12* सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत, असम के होजाई जिले में बड़ा हादसा,कोहरे के कारण हादसे की आशंका
*13* शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पूर्व भाजपा मंत्री दीपक ने कांग्रेस नेत्री से शादी की, 63 साल के जोशी ने 20 साल छोटी पल्लवी की मांग में सिंदूर भरा; तस्वीरें सामने आईं
*14* इंदौर- हार्टअटैक-किडनी फेल…फिर भी मां बनी, डॉक्टर बोले- दुनिया का पहला केस; 7 मिनट बंद रहा हार्ट, सीपीआर से सांसें लौटीं
*15* बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट फॉर स्टेम सेल साइंस एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया। इसमें वैज्ञानिकों की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि दक्षिण भारतीय मूल के लोगों में एक खास जेनेटिक पैटर्न का पता चला है, जिससे उनमें हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
*16* हृदय रोग मौजूदा समय में स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हैं। हर साल इसके कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। आश्चर्यजनक रूप से युवाओं और बच्चों में भी हार्ट की बीमारी के मामले हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ते हुए देखे गए हैं।
*17* स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बदलती जीवनशैली और खान-पान की गड़बड़ी इसका सबसे बड़ा कारण है। शहरीकरण के साथ बैठकर काम करने की आदत, शारीरिक गतिविधियों की कमी, देर रात तक जागना और मोबाइल-लैपटॉप पर अधिक समय बिताना दिल की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है
*18* बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग मामले में 7 अरेस्ट, चौतरफा आलोचना के बाद आखिरकार झुके मोहम्मद यूनुस
*19* पाकिस्तान: इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा, तोशाखाना-2 केस में बड़ा फैसला
*20* टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तानी करेंगे, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी
*===============================*




