कानपुर
स्कूटी टकराने के मामूली विवाद में मारपीट, बाद में स्कूटी चोरी*
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।*
विवाद शांत होने के बाद जब स्कूटी मालिक वापस मौके पर लौटा, तो उसकी स्कूटी गायब थी। काफी देर तक आसपास खोजबीन के बाद उसे चोरी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने रावतपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।*
ई-रिक्शा और स्कूटी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद!!*
*!!स्कूटी की डिग्गी में थे 50 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज!!*
लोगों द्वारा बीच-बचाव कराए जाने के बाद जब निजामुद्दीन स्कूटी के पास लौटे, तो स्कूटी वहां से गायब थी। स्कूटी की डिग्गी में 50 हजार रुपये नकद, जरूरी दस्तावेज और हेलमेट रखा हुआ था। आसपास काफी तलाश के बावजूद स्कूटी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।*
थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की घटना का खुलासा करने में जुटी!!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




