*उन्नाव उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा में भाषा अन्वेषण क्लब गतिविधि सम्पन्न*
भारतीय भाषा उत्सव के तहत छात्रों ने जानी विभिन्न भाषाओं में ‘पानी’ की परिभाषा
उन्नाव। ब्लॉक सिकंदरपुर कर्ण के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा (कंपोजिट) में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत बुधवार को भाषा अन्वेषण क्लब की गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. रचना सिंह के संयोजन में किया गया।
‘Many Languages, One Emotion’ थीम पर गतिविधियाँ
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महान राष्ट्रवादी तमिल कवि श्री सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक 7 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. रचना सिंह ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में भारतीय भाषाओं एवं साहित्य के प्रति लगाव विकसित करना, सांस्कृतिक सहानुभूति बढ़ाना तथा भाषायी विविधता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आत्मसात करते हुए एक अतिरिक्त भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों ने जानी विभिन्न भाषाओं में ‘पानी’ की पहचान
साप्ताहिक गतिविधियों के सातवें दिन बच्चों ने भाषा अन्वेषण क्लब के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं में ‘पानी’ को क्या कहते हैं, इसकी जानकारी एकत्र की। छात्रों ने हिंदी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और बांग्ला सहित कई भाषाओं में ‘पानी’ के शब्द को लिखा और सीखा।
डॉ. रचना सिंह ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों की रचनात्मकता बढ़ाती हैं, उनके भीतर अन्य भाषाओं के प्रति जिज्ञासा और प्रेम उत्पन्न करती हैं तथा शब्दावली का विस्तार करती हैं। बच्चों ने तैयार किया भाषा वॉल
विद्यालय में बच्चों द्वारा भाषा वॉल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर वे हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में अपनी लिखी कविताएँ, कहानियाँ और अब तक का अर्जित ज्ञान प्रदर्शित कर रहे हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों में सीखने की निरंतर रुचि बनी रहती है और वे नियमित रूप से विद्यालय आते हैं।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




