लखनऊ-नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज शाम पहुंचेंगे लखनऊ, खरमास से पहले नए यूपी BJP अध्यक्ष का एलान संभव, ओबीसी समाज से हो सकता है नया यूपी BJP अध्यक्ष
लखनऊ-BKT में एसीपी के चालक सिपाही से मारपीट चालक सिपाही अर्चित चौहान से मारपीट, कई लोगों ने सिपाही से बदसलूकी, मारपीट की, मारपीट के बाद छीना‑झपटी हुई, सिपाही ने परिचय देकर खुद को बचाया, सिपाही पर नशे में महिलाओं से अभद्रता का आरोप , एसीपी ने जांच BKT थाना प्रभारी को सौंपी, जांच रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी, BKT क़स्बे का वायरल वीडियो
लखनऊ-गाजियाबाद- कानपुर के 2 FSDA अधिकारी निलंबित, लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में अधिकारी निलंबित,FSDA आयुक्त डॉ.रोशन जैकब ने दोनों को किया निलंबित,गाजियाबाद के FSDA अधिकारी अरविंद कुमार यादव निलंबित,कानपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल पाल भी निलंबित, दोनों पर विभागीय कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोनिलंबन अवधि के दौरान अरविंद को FSDA मुख्यालय से संबद्ध,अनिल पाल को मंडलीय कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया,अनिल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश
लखनऊ-बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा का बयान,कांग्रेस ने वंदे मातरम् गीत को बांटा-दिनेश,गीत को हिन्दू-मुसलमान में बांटा- दिनेश शर्मा ,‘वंदे मातरम् में भारत माता को ज्ञान की सरस्वती’
लखनऊ-गौ-सेवा आयोग उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने किया निरीक्षण, अतुल सिंह का कान्हा उपवन गौशाला में औचक निरीक्षण,10,000 से ज्यादा निराश्रित गौवंशों की देखभाल का लिया जायजा,चारा-पानी, चिकित्सा, बायोगैस प्लांट, CCTV सब मिला संतोषजनक,उपाध्यक्ष ने खुद गायों को गुड़ खिलाया, आम का पेड़ भी लगाया
बरेली-50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,बदमाश अफसार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अफसार 7 मार्च 2023 से चल रहा था फरार,अशरफ को जेल में दिलवा रहा था सुविधा,STF की बरेली यूनिट की मिली कामयाबी,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र हाईवे से गिरफ्तारी
गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, आज दौरे के तीसरे दिन सुबह करेंगे दर्शन पूजन,जनता दर्शन में फरियादियों की सुनेंगे फरियाद
जौनपुर-आज जौनपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,मंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास जाएंगे CM,गिरीश चंद्र यादव के पिता का हुआ था निधन,समसपुर पनियारिया गांव पहुंचेंगे सीएम योगी,आज सुबह 11.20 बजे जौनपुर पहुंचेंगे सीएम
बहराइच-महाराजगंज हिंसा के मामले में आज आएगा फैसला,हिंसा के मामले में आज आएगा कोर्ट का फैसला,दुर्गा विसर्जन के दौरान रामगोपाल की हुई थी हत्या ,हत्या के मामले में 13 लोगों पर दर्ज हुई थी FIR,कोर्ट द्वारा 10 लोगों पर दोष सिद्ध, 3 दोषमुक्त,आज 10 आरोपियों को सुनाई जानी है सजा,अब्दुल हमीद, फहीम, सरफराज, तालिब, सैफ दोषी करार, जावेद, ज़ीशान, शोएब, ननकऊ, मारुफ़ दोषी करार,खुर्शीद, शकील, अफजल हुए दोषमुक्त,हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में हुई थी हिंसा
रायबरेली-जिले में अजीबो गरीब मामला आया सामने,एक तरफ पति तो दूसरी तरफ गैर समुदाय का प्रेमी,आंचल को पाने के लिए महिला थाने में दोनों अड़े, आंचल का 2022 में अनिकेत गुप्ता से हुआ था विवाह, प्रेमी अहमद हुसैन के साथ 2 वर्षों से रह रही आंचल, अहमद ने पत्नी का करवा दिया धर्म परिवर्तन-अनिकेत, आंचल प्रेमी अहमद हुसैन के साथ रहने के लिए अड़ी,घर से जेवरात व नगदी लेकर जाने का लगाया आरोप, पति ने पत्नी के प्रेमी अहमद हुसैन के खिलाफ दी तहरीर,प्रेमी अहमद हुसैन एकता विहार थाना PGI लखनऊ का है , पीड़ित पति महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज का है
हापुड़-गांवों में मिले 44,848 डुप्लीकेट मतदाताओं के काटे नाम,सबसे अधिक धौलाना ब्लॉक के 13,077 मतदाता मिले,273 ग्राम पंचायतों में 1,69,550 डुप्लीकेट मतदाता,सत्यापन के बाद 44,848 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटे गए,अभियान में तीनों तहसीलों में 89 पर्यवेक्षक, 454 BLO लगे हैं
बुलंदशहर -निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी, चोरी की वारदात मकान में लगे CCTV में कैद,जहांगीराबाद के मोहल्ला मैमारान का मामला
हापुड़-किराना दुकानदार की गर्दन में गोली फंसने का मामला, 3 दिन बाद भी दुकानदार दुष्यंत का ऑपरेशन नहीं हुआ, चेहरे पर सूजन होने के कारण नहीं हुआ ऑपरेशन, सूजन कम होने पर डॉक्टर करेंगे घायल का ऑपरेशन, दो अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को मारी थी गोली,गढ़ क्षेत्र के दोताई गांव में हुआ था गोलीकांड
बहराइच -गोवध अधिनियम के तहत 2 अभियुक्त गिरफ्तार,दरगाह के ऊंचवा पुरैनी के पास पुलिया से अरेस्ट,गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को भेजा गया जेल,बहराइच के थाना दरगाह इलाके का मामला।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट




