*🌸🌾दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=================================06/12/2025*
*1* डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के इस अवसर पर पूरा देश भारत के संविधान निर्माता को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। डॉ. आंबेडकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि उनकी संविधान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा को राह दिखाती रहेगी।
*2* राहुल गांधी ने डॉ. आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी समानता, न्याय और मानवीय गरिमा की विरासत संविधान बचाने के मेरे संकल्प को मजबूत करती है और भारत और समावेशी और करुणाशील भारत बनाने में हमारे एकजुट संघर्ष को प्रेरित करती है।
*3* इंडिगो संकट; सरकार का आदेश- एयरलाइंस किराया न बढ़ाएं, आज 400 फ्लाइट कैंसिल; 4 दिन में 2000+ उड़ानें रद्द, 3 लाख यात्री परेशान हुए
*4* विमानन कंपनियों की मनमानी पर पांच दिन बाद जागी सरकार, आसमान छूते किरायों पर लगेगा ब्रेक,इंडिगो संकट पर मंत्रालय बोला- सभी रूटों लागू होगी किराया सीमा
*5* जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का हंगामा, 18 फ्लाइट्स कैंसिल, मुंबई का किराया 38 हजार तक पहुंचा, मैराथन में नहीं पहुंच सके खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेनें शुरू
*6* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लेह में श्योक सुरंग का करेंगे उद्घाटन, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है यह टनल
*7* सोनिया बोलीं- सरकार नेहरू को इतिहास से मिटाना चाहती है, उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा; उनका अपमान मंजूर नहीं
*8* ‘महात्मा गांधी के कातिलों का महिमामंडन होता है…’ सोनिया गांधी का विचारधार पर हमला
*9* ‘भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं’, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक
*10* अयोध्या का माहौल तेजी से बदल रहा है। कभी छह दिसंबर का जिक्र आते ही शहर की हवा बोझिल लगने लगती थी, पर अब वही दिन धार्मिक तनाव की जगह सामाजिक सामंजस्य और प्रगति का प्रतीक बनता जा रहा है। न तल्खी, न आरोप–प्रत्यारोप, न ही शौर्य का इजहार… बल्कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ती अयोध्या की नई इबारत लिखते दिखाई पड़ते हैं
*11* महंत शशिकांत दास ने बताया कि अयोध्या की पहचान अब किसी टकराव से नहीं, बल्कि अध्यात्म और सद्भाव से बन रही है। मंदिर निर्माण के बाद भी कहीं कोई तनाव नहीं, यह हमारे साझा संस्कारों की जीत है। मुस्लिम भाई शहर की तरक्की में बराबर के साझीदार हैं। छह दिसंबर को लेकर अब कोई कटुता नहीं बची है।
*12* बंगाल में निलंबित TMC विधायक ने बाबरी की नींव रखी, मौलवियों के साथ फीता काटा; 2 लाख से ज्यादा लोग मस्जिद के लिए ईंट लेकर पहुंचे
*13* चांदी एक हफ्ते में ₹13,851 महंगी हुई, सोना ₹2001 चढ़ा, इस साल गोल्ड ने 69%, सिल्वर ने 107% का रिटर्न दिया
*14* राजस्थान-MP के 37 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, 8 दिसंबर से और बढ़ेगी ठिठुरन; उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, केदारनाथ में -14° पारा
*15* IND-SA मैच; 15 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 78/1, कप्तान बावुमा के 2 हजार वनडे रन पूरे, मार्करम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
*================================*




