*राजधानी में आयोजित हुआ ज्वेलर्स सेमिनार*
*______________________*
👉 *ज्वेलर्स सेमिनार में राजधानी के सर्राफा व्यापारियों ने सीखें जेम्स एंड ज्वैलरी को आयात निर्यात किए जाने के तरीके*
*लखनऊ।* भारत के जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर को रिप्रेजेंट करने वाली सबसे बड़ी ट्रेड बॉडी “द जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल” एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ सर्राफा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के सर्राफा व्यापारियों को मजबूत करने तथा उन्हें गोल्ड एंड सिल्वर ज्वेलरी को इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के व्यापार की जानकारी देने के लिए देर शाम होटल रीजेंटा सेंट्रल में “ज्वैलर्स सेमिनार” का आयोजन हुआ।
“ज्वेलर्स सेमिनार “में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा बड़ी संख्या में राजधानी के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
तथा सेमिनार में राजधानी के सर्राफा व्यापारियों ने गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी को एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्ट करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त की
व्यापार विशेषज्ञों ने बताया जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री भारत की GDP में 7% से ज़्यादा और देश के कुल मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट में लगभग 16% का योगदान देती है, और यह तीसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कमोडिटी है।
इस ज्वेलर्स सेमिनार में ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और TRQ होल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें बुलियन प्रोक्योरमेंट के बदलते माहौल, इम्पोर्ट प्रोसेस और IIBX के ज़रिए सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम करने की स्ट्रेटेजी पर खास चर्चा हुई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सर्राफा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा उन्होंने सर्राफा व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा सर्राफा व्यापारियों को अपने व्यापार में नवीन शैली अपनानी होगी तथा बड़ी घरेलू कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वयं को उत्साह के साथ तैयार करना होगा, नए नियम कानूनों की जानकारी रखनी होगी तथा बदलती हुई बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुसार अपने उत्पाद को डिजाइन करना चाहिए।
सेमिनार में द जेम्स ए ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष (नॉर्थ) आशुतोष श्रीवास्तव ने संजय मदान और अर्चना पांडे के साथ मिलकर GJEPC की मुख्य एक्टिविटीज़, खास पहलुओं एवम अलग-अलग मेंबर-सेंट्रिक सर्विसेज़ जैसे IIJS भारत, इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन, IJEX, BSM वगैरह पर रोशनी डालते हुए एक जानकारी भरी प्रेजेंटेशन दी। रीजनल डायरेक्टर ने ऑथराइज़्ड इकोनॉमिक ऑपरेटर प्रोग्राम और ट्रेड कनेक्ट पहल के तहत मिलने वाले फ़ायदों का फ़ायदा उठाने की अहमियत पर भी ज़ोर दिया ताकि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ाई जा सके।
इसके अलावा, रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ) ने की सब्सिडियरी कंपनियों – IIGJ दिल्ली और IIGJ RLC – की एक्टिविटीज़ और योगदान की डिटेल में जानकारी दी, और स्किल डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग और इंडस्ट्री की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी भूमिका पर ज़ोर दिया।
एमएसएमई विभाग के प्रतिनिधि अविनाश, सहायक निदेशक, ने एमएसएमई योजना के अनेक लाभों पर प्रकाश डाला और आभूषण विक्रेताओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सहायक निदेशक, एमएसएमई ने आभूषण विक्रेताओं और अन्य उद्यमियों को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई एमएसएमई योजना के लाभों पर ज़ोर दिया।
उन्होंने आभूषण विक्रेताओं से इस योजना के लाभों का लाभ उठाने का आग्रह किया, जिसमें आसान वित्त, कौशल विकास और बाज़ार के अवसर शामिल हैं। अमित मुलानी, एमडी, एटलेटिको इंटरनेशनल ने उपस्थित सभी ज्वेलर्स को एक्सपोर्ट्स में किस किस बात को ध्यान में रखने के बारे में अवगत कराया।
“ज्वेलर्स सेमिनार “में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ सर्राफा प्रकोष्ठ के प्रभारी क्षितिज अवस्थी,मोहित कपूर एवं
लखनऊ नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने सर्राफा व्यापारियो की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा इसी प्रकार के ज्ञान वर्धक सेमिनार भविष्य में भी आयोजित किए जाने की बात कही
“ज्वैलर्स सेमिनार “में राजधानी के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी शिवचरन गुप्ता, राजन मिश्रा,रत्नेश अग्रवाल, संजय गुप्ता ,अंकुशअग्रवाल, पुष्कर केसरवानी ,आशीष गुप्ता शामिल रहे




