* T20 WC 2026 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, तिरंगा कॉलर वाली लुक ने खींचा फैंस का ध्यान *
December 3, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। इस नई जर्सी को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में चल रहे दूसरे वनडे मैच के इनिंग्स ब्रेक के दौरान लॉन्च किया गया। इस नई जर्सी को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है।
*टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च*
टीम इंडिया की यह नई जर्सी एक शानदार लुक के साथ पेश की गई है। जर्सी का मुख्य रंग गहरा नीला है, जिस पर सामने की तरफ गहरे रंग की लंबवत धारियां हैं। सबसे खास बात है जर्सी की कॉलर, जिसे भारतीय तिरंगे (केसरिया, सफेद और हरे) के रंगों से सजाया गया है। यह इसे एक मजबूत देशभक्तिपूर्ण स्पर्श देने का काम करता है। जर्सी के किनारों पर नारंगी रंग के पैनल दिए गए हैं, जो इसे एक ऊर्जावान और बोल्ड लुक देते हैं।
*क्या है जर्सी की खासियत*
जर्सी में सामने की तरफ एडिडास का लोगो, BCCI का प्रतीक चिन्ह और प्रायोजक अपोलो टायर्स का लोगो मौजूद है। जबकि देश का नाम यानी “INDIA” बड़े नारंगी अक्षरो




