*Breaking News,Be alert*
*एफएसडीए किसी काम का विभाग नहीं है.. इसका होना या न होना, कोई मायने नहीं रखता.. इस विभाग में जबरदस्त भ्रष्टाचार है.. और यह उत्तर प्रदेश के सबसे भ्रष्ट विभागों में से एक विभाग है*..
*कोई मेरी राय जानना चाहे तो इस विभाग को बंद ही हो जाना चाहिए*..
*फिर भी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले सिरप “कोल्ड्रिफ” से बच्चों की मौतों का मामला तूल पकड़ने के बाद सफेद हाथी बना एफएसडीए कुंभकर्णी नींद से जागा और विशेष अभियान चलाया*..
*उत्तर प्रदेश में कफ सीरप बनाने वाली 37 फर्मों का निरीक्षण किया गया.. तमाम सैंपल एकत्र किए गए.. लखनऊ, सहारनपुर, मथुरा और अलीगढ़ में चल रही चार फर्मों में काफी गंदगी पाई गई जिसे अनहाइजीनिक कंडीशन कहा गया है. फर्म के संचालक तमाम दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए जिसके चलते कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है*.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




