थाना चकेरी अपडेट
दबोचा गया ज़हरखुरानी का शातिर अपराधी
पकड़ा गया अपराधी सुशील कुमार अग्रहरी है
अभियुक्त सुशील कुमार अग्रहरी अपने साथी महेश द्विवेदी के साथ मिल कर करता था ज़हरखुरानी का घिनौना काम
25 -26 नवंबर की रात को अभियुक्त सुशील कुमार अग्रहरी व महेश द्विवेदी ने झकरकटी बस अड्डे से विजय करन को उसके गांव बांदा छोड़ने ने किए गाड़ी में बैठा लिया। फिर बातों में फंसा के नशीला लड्डू खिला के उसे बेहोश कर दिया। और उसके बैग में रखे 40 हज़ार रुपए, एक अदद चांदी की चैन आदि लूट के विजय करन को मरणासन्न स्थित में छप्पन भोग चौराहे के आगे सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए.
पुलिस ने पहले विजय करन को कांशीराम फिर हैलट अस्पताल में एडमिट कराया। जहां उसकी 1 अक्टूबर को मृत्यु हो गई.
चकेरी पुलिस ने वादी तहरीर के बाद अभियुक्त सुशील कुमार अग्रहरी को धर दबोचा.
दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है.
चकेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक अवनेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अनीश कुमार सिंह, सुशील कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, सुरदीप डागर,कांस्टेबल विनय कुमार, आज़ाद आलम, गौरव व हरिओम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




